Saturday , May 4 2024

सीमा पर जारी तनाव खत्म करने के लिए 6 जून को मिलेंगे भारत-चीन के जनरल Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

 

After attempts to set up an all-powerful intelligence department ...

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव कम करने के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए भारत और चीन 6 जून को सैन्य वार्ता का नया दौर शुरू करेंगे। पहली बार लेफ्टिनेंट जनरल रैंक स्तर के अधिकारियों की इस बातचीत में दोनों देश चर्चा के लिए विशेष प्रस्ताव पेश कर सकते हैं।

सूत्रों ने बताया, भारत की ओर से लेह में तैनात 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह चीनी समकक्ष से बातचीत करेंगे। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि भारत बातचीत के लिए क्या मसौदा पेश करेगा। सूत्रों का कहना है कि भारत दोनों पक्षों के सभी इलाकों में पूर्व की स्थिति में बहाल करने का प्रस्ताव दे सकता है।
सीमा विवाद हल करने के लिए दोनों देशों के सैन्य अफसरों ने बीते मंगलवार को भी बात की थी। अब तक इसे लेकर 10 से ज्यादा दौर की बातचीत हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई है क्योंकि दोनों ओर से जमीनी हालात में बहुत बदलाव नहीं आया है। बताया जा रहा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 5,000 से ज्यादा सैनिक और बख्तरबंद वाहन गलवां घाटी के पास मौजूद हैं। इसे देखते हुए भारतीय सेना ने भी सीमा पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी है।