Friday , December 20 2024

लेखपालआजाद वर्मा गुंडो को लेकर आया बाउंड्री गिराने

लखनऊ। योगी सरकार लाख दावे कर ले कि भयमुक्त समाज देने का,लेकिन सरकार के मुलाजिम का माफियाओ से इस कदर गठजोड़ है कि, सरकार के इशारे पर नही गुंडो के इशारे पर काम करते है। इसका ताजा वाकया सेवई ग्रामसभा में लेखपाल अजय वर्मा बिना प्रधान की मौजूदगी में भूमाफियाओं के साथ एक विकसित कालोनी में घुसकर बाउंड्री तोड़ने पहुच गया। जब कि जिसके इशारे पर आया था वे सरकारी जमीन,नाली,चकनाली और तालाब पाटकर प्लाटिंग कर रहे है।इसकी शिकायत पीड़ित ने आईजीआरएस द्वारा इसकी शिकायत किया था।

आपको बता दे जिस चकनाली के बहाने जी आई चादर की बाउंड्री गिरने पहुचा था वह जमीन पीड़ित धारा 80 में कन्वर्ट करा लिया है। बाउंड्री है उसके बाहर चकमार्ग और नाली खाली है। जिसकी शिकायत तहसीलदार उमेश सिंह से भी कोई धन उगाही के लिए किया था। जिसको राजस्व टीम 3 माह पहले लेखपाल धर्मवीर वर्मा के साथ आकर नाप चुकि है। उसके बाद इस बार लेखपाल को मोटी रकम देकर लाए साथ मे पुलिस नही गुंडो की टीम थी। उसके साथ दुर्गा यादव,जयप्रकाश यादव ,जनार्दन यादव और नागेंद्र यादव के साथ भरी संख्या में अराजकतत्व थे। पीड़ित के शिकायत पर एसडीम ने जांच के आदेश दे दिया है।
गांव वाालों के मुताबिििक लेेखपाल का व्यवहार दनीीय था
पीड़ित के अनुसार लेखपाल 11 बजे के आसपास सेवई एक प्राइवेट कालोनी के गेट पर पहुचा। वहा अपनी डिजायर गाड़ी खड़ी किया लगभग एक घण्टे तक दुर्गा यादव और उसके गुंडो का इंतजार करता रहा। जब तक यह सभी कायम गुटका की कैम्पस में जेसीबी लेकर नही पहुचे तबतक इंतजार करता रहा। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
इसकी जनकारी एसडीएम और तहसीलदार को हुई तो तुरंत इसकी जानकारी तलब की और जांच का आदेश दिया है।आश्वासन दिया कि अगर लेखपाल दोषी पाया जाएगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगा।