Monday , January 20 2025

IPL: रोहित बोले है जीत के रथ पर सवार है मुंबई इंडियंस, बाकी टीमों से आगे रहना जरूरी है

अब तक सात मैचों में 216 रन बनाने वाले रोहित ने कहा, ‘हम हमेशा इस बारे में बात करते हैं. खिलाड़ियों को पता है कि उन्हें क्या करना है. हमने जो भी चर्चा की, जो भी योजना बनाई, मुझे लगता है कि अब तक हमने इन योजनाओं को काफी अच्छी तरह लागू किया है.

रविवार को मुंबई इंडियंस के लिए 150वां मैच खेलने वाले रोहित ने कहा कि इस यात्रा के दौरान टीम के साथियों का समर्थन शानदार रहा. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह शानदार सफर रहा, इसे लेकर काफी खुश हूं. साथ ही मैं इतने वर्षों में टीम के सभी साथियों से मिले सहयोग की भी सराहना करना चाहता हूं.’ रोहित ने कहा, ‘कई खिलाड़ी आए और गए, मैदान पर उनका समर्थन काफी मायने रखता है.