Friday , December 20 2024

हाथरस कांड: पीड़िता के पिता की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती होने से किया इनकार

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड की पीड़िता के पिता की तबियत बिगड़ गई है. पता चला है कि पिता ने खराब तबियत के बावजूद अस्पताल जाने से मना कर दिया है. मामले की सूचना जिला प्रशासन को हुई तो स्वास्थ्य विभाग से खुद सीएमओ पीड़िता के गांव रवाना हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद जाकर इलाज के लिए मनाएंगे.

सीएमओ बृजेश राठौड़ ने कहा कि सूचना मिली है कि पीड़िता के पिता बीमार हैं. ब्लड प्रेशर वगैरह उनका हाई है. मैं जा रहा हूं, देखता हूं. सीएमओ ने बताया कि पीड़िता के पिता हॉस्पिटल जाने को तैयार नहीं हैं. कह रहे हैं कुछ और दिक्कतें भी हैं. हम गांव जा रहे हैं. गांव पहुंचकर मैं खुद उनसे बात करूंगा.

सीएमओ ने कहा कि हम उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर जाएंगे. जो इलाज हम कर पायेंगे करेंगे, अगर जरूरी पड़ी तो लेकर जायेंगे.