Monday , January 20 2025

गोंडा में 3 दलित नाबालिग बहनों पर एसिड अटैक, 1 की हालत नाजुक

UP: गोंडा में 3 दलित नाबालिग बहनों पर एसिड अटैक, 1 की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला अब गोंडा में सामने आया है. जहां सोमवार देर शाम को 3 नाबालिग लड़कियों पर एसिड अटैक की घटना सामने आई है. वहीं, तीनों लड़कियां सगी बहनें हैं. इन्हें दलित समुदाय का बताया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों जब घर में सोई थी, तब उनके ऊपर एसिड फेंका गया है. दो बहनें मामूली रूप से घायल हैं, जबकि एक बहन के चेहरे पर एसिड पड़ा है. हालांकि, एसिड फेंकने का कारण अज्ञात है.

एसिड हमले में बड़ी बहन गंभीर रूप से झुलसी है, वहीं दो छोटी बहनों पर तेजाब की छीटें पड़ी हैं. तीनों फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इनकी उम्र 8, 12 और 17 साल है. तीनों पर यह हमला उनके घर पर ही हुआ. जब तीनों सो रही थीं, तब किसी अज्ञात ने तीनों पर एसिड फेंका. सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है. फिलहाल अभी तक घटना के पीछे के कारणों का नहीं पता चल सका है. घटना की सूचना पाते ही मौके परसपुर थाने की पुलिस मौके पर पंहुची.