Sunday , January 5 2025

LAC पर तनाव जारी लेकिन पीछे हटने को तैयार क्यों नहीं है चीन?

अब तक भारत और चीन में तनाव खत्म करने पर 7 बार कोर कमांडर स्तर की बातचीत हो चुकी है.LAC पर तनाव के करीब 6 महीने हो चुके हैं.लेकिन अब तक पीछे हटने के अपने वादे पर चीन ने अमल नहीं किया. हिन्दुस्तान ने भी ठान लिया है कि जब तक वो पीछे नहीं हटेगा, हमारे जवान भी डटे रहेंगे. आज युद्ध के लिए सेना को तैयार रहने का संदेश सुनाने वाले जिनपिंग भूल गए हैं कि हिन्दुस्तान की तैयारी कैसी है. लगता है उन्हें याद नहीं कि गलवान में कैसे भारतीय शूरवीरों ने चीन को सदमा दिया और चीनी फौज को भागने पर मजबूर कर दिया