Tuesday , March 11 2025

लांच होते ही किचन में पहुचा राजघराना मल्टी ग्रेन दरदरा आटा

लखनऊ। राजघराना की दरदरा मल्टीग्रेन आटा नबाबो की शहर लखनऊ के घरों तक पहुच गया। इसकी फोटो कम्पनी के सन्तुष्ट ग्राहक ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके किया।

ग्राहकों की उत्सुकता को देखकर कम्पनी के जीएम एके पांडेय ने कहा कि लगातार आ रही डिमांड को सुचारू रखने में कम्पनी के पास पर्याप्त संशाधन उपलब्ध है।