Monday , January 20 2025

राजस्थानः 10वीं और 12वीं की कक्षाएं खोलने पर सरकार आज करेगी फैसला

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा शनिवार को जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय से हुई चर्चा के अनुसार 10वीं और 12वीं की कक्षाएं खुलने पर रविवार को अंतिम निर्णय होगा. अन्य कक्षाओं के लिए एक कमेटी बनाकर फैसला किया जाएगा.

कोरोना संकट के बीच कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है और राजस्थान सरकार भी स्कूल खोलने की योजना पर काम कर रही है. राज्य की अशोक गहलोत सरकार की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के खुलने को लेकर अंतिम निर्णय रविवार को लिया जाएगा.

साथ ही यह भी तय हुआ है कि अन्य कक्षाओं को खोलने को लेकर एक समिति बनाई जाएगी. यह फैसला शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद थे.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा शनिवार को जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय से हुई चर्चा के अनुसार 10वीं और 12वीं की कक्षाएं खुलने पर रविवार को अंतिम निर्णय होगा. अन्य कक्षाओं के लिए एक कमेटी बनाकर फैसला किया जाएगा.

इससे पहले शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय मीटिंग हुई थी, जिसमें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी हिस्सा लिया था. शिक्षा मंत्री डोटासरा ने मुख्यमंत्री गहलोत को स्कूल खोलने को लेकर तैयार किए गए एसओपी से अवगत करवाया था.

देश के अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी 6 महीने से ज्यादा समय से कोरोना वायरस महामारी की वजह से विद्यार्थियों का स्कूल जाना बंद पड़ा है. हालांकि कई राज्यों ने कड़े निर्देशों के साथ स्कूल खोल दिए हैं.