Monday , January 20 2025

MP में उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, विधायक राहुल सिंह ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने रविवार सुबह प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. जिसे प्रोटेम स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है. इस तरह मध्य प्रदेश विधानसभा में एक और सीट रिक्त हो गई है जिस पर बाद में उपचुनाव होगा. 

मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. कांग्रेस के एक और विधायक ने उपचुनाव से ठीक पहले विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने रविवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मुलाकात कर उन्हें अपना त्यागपत्र सौंप दिया. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि 2 दिन पहले राहुल सिंह ने उनसे मुलाकात की थी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला सुनाया था. हालांकि उस समय प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें विचार करने के लिए दो और दिनों का समय दिया था इसकी समय सीमा खत्म हो गई थी.

कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने रविवार सुबह प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. जिसे प्रोटेम स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है. इस तरह मध्य प्रदेश विधानसभा में एक और सीट रिक्त हो गई है जिस पर बाद में उपचुनाव होगा. 

राहुल सिंह पहली बार जीतकर विधायक बने थे लेकिन महज डेढ़ साल के बाद ही रविवार को उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. 

बता दें, इससे पहले ही 25 विधायक कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जा चुके हैं. जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने जा रहे हैं. 3 नवंबर को मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा.