Monday , January 20 2025

सपाट शुरुआत के बाद शेयर बाजार लाल निशान में, सेंसेक्स में 109 अंकोंं की गिरावट

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 36 अंक की गिरावट के साथ 40,649 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की तेजी के साथ 11,937 पर खुला. मेटल इंडेक्स में गिरावट देखी गई, जबकि पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी.

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 36 अंक की गिरावट के साथ 40,649 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की तेजी के साथ 11,937 पर खुला. हालांकि बाद में निफ्टी भी लाल निशान में पहुंच गया. 

सुबह 10.45 बजे तक सेंसेक्स 109 अंकों की गिरावट के साथ 40,576 तक पहुंच गया था. इसी तरह निफ्टी 35 अंक की गिरावट के साथ 11,895 तक पहुंच गया. 

इन शेयरों में आई तेजी

मेटल इंडेक्स में गिरावट देखी गई, जबकि पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी. बीएसई में चढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में नेस्ले, इंडसइंड बैंक, एलऐंडटी, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टीसीएस, एचडीएफसी आदि शामिल रहे, जबकि लाल निशान वाले शेयरों में कोटक बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन आदि शामिल रहे.

रुपया टूटा 

सोमवार को रुपये में गिरावट देखी गई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर 73.77 पर खुला. इसके पहले 23 अक्टूबर को रुपया 7 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले 73.60 पर बंद हुआ था. 

पिछले हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार 

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखी गई थी. शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 127 अंक की बढ़त के साथ 40,685 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 34 अंक की तेजी के साथ 11,930 अंक पर ठहरा. 

एशियाई बाजार कमजोर 

अमेरिका और यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से एशियाई बाजार सोमवार को कमजोर देखे गए. हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है. गौरतलब है कि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान में बंद हुए थे.