Monday , January 20 2025

जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज में घुसा तेंदुआ, वाइल्ड लाइफ टीम को बुलाया

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। वेटरनरी महाविद्यालय स्थित डीन बंगले के पास सोमवार सुबह तेंदुए के पदचिन्ह मिले हैं। जैसे ही डीन डॉक्टर आर केशर्मा ने इन पद चिन्हों को देखा तत्काल वाइल्ड लाइफ टीम को मौके पर बुलाया और जांच की गई। प्रारंभिक जांच में यह बताया गया है कि यह पद चिन्ह तेंदुए के ही हैं। कॉलेज से लगे सर्किट हाउस नंबर 2 में भी तेंदुआ की हरकत देखी गई है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले वेटरनरी कॉलेज के कर्मचारी ने न्यूट्रीशन विभाग के पास तेंदुए को देखा था, जिसके बाद विवि की वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और वन विभाग की टीम ने मुआयना किया। मौके पर जांच में पता चला तेंदुआ होने से जुड़े कोई चिन्ह नहीं मिले, लेकिन सोमवार को मिले पद चिन्ह के बाद यह तय हो गया है कि वेटरनरी कॉलेज में तेंदुआ मौजूद था।

वन विभाग ने सभी को सुरक्षित घर में रहने कहा है। बताया जाता है कि वेटरनरी कॉलेज से लगे सर्किट हाउस में भी तेंदुआ देखा गया था। वन विभाग ने वेटरनरी और सर्किट हाउस के आसपास रहने वालों को घर में रहने की हिदायत दी है। अब विभाग क्षेत्रों में कैमरे लगाकर निगरानी करने जा रहा है|