Sunday , January 19 2025

छठ पूजा पर किसी मां के बेटे को भूखा नहीं सोने दूंगा : पीएम मोदी

Bihar Election 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छपरा में चुनावी रैली में कहा कि बिहार के लोगों को भ्रम में डालने की विपक्ष की कोशिश नाकाम हुई और जनता ने पहले चरण में भारी मतदान किया। जनता ने एनडीए को पहले चरण में भारी समर्थन के संकेत दे दिए हैं। कुछ लोग अपने परिवार के लिए जी रहे हैं। बौखलाए विरोधी अब हताशा में मुझे गालियां दे रहे हैं। मुझे गाली दीजिए, लेकिन बिहार के लोगों पर गुस्सा मत उतारिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप छठ पूजा की तैयारी करो, दिल्ली में आपका बेटा बैठा है। आपके राशन से लेकर आर्थिक मदद की चिंता हम कर रहे हैं। छठ पूजा के लिए किसी मां को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं छठ पूजा पर किसी मां के बेटे को भूखा नहीं सोने दूंगा।

पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज संबोधित किया। उन्होंने कहा, डबल इंजन वाली एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज अपने सिंहासन को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। ये डबल युवराज बिहार के लिए या बिहार की जनता के लिए नहीं सोच सकते हैं। यूपी में एक बार डबल युवराज काले कोट पहनकर बस के उपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे। यूपी की जनता ने उन्हें घर लौटा दिया था। वहां के एक युवराज अब जंगलराज के युवराज से मिल गए हैं। यूपी में डबल-डबल युवराज को जो हाल हुआ, वो ही बिहार में भी होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की आज छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण और बगहा में चुनावी रैलियां होंगी। समस्तीपुर और बगहा की रैलियों में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। बिहार में दूसरे चरण के चुनान प्रचार का आज अंतिम दिन है और 3 नवंबर को मतदान होगा।

पीएम मोदी नई दिल्ली से विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे। वे इसके बाद एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से छपरा जाएंगे, जहां सुबह 10 बजे सभा होगी। इसके बाद सुबह 11.45 बजे समस्तीपुर में दूसरी सभा होगी। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में दोपहर 1.30 बजे सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी की आज की चौथी और अंतिम रैली दोपहर 3.15 बजे बगहा में होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

पीएम की इन सभाओं के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) और सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसी (सीएसए) व जिला प्रशासन की टीम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखकर भी इंतजाम किए गए हैं।