Sunday , January 19 2025

छत्तीसगढ़ के वनांचल में शिक्षकों के साथ शिक्षा सारथियों ने मिलकर थामी शिक्षा की कमान

कोविड-19 के चलते स्वप्रेरणा से शिक्षा सारथियों और स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षा के स्तर को मजबूत बनाए रखने का प्रयास किया है।

राजनांदगांव (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के तहत मोहला संकुल के शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से संकुल की सभी शालाओं में स्मार्ट टीवी लगाकर स्मार्ट कक्षा का संचालन किया जा रहा है। संकुल के विद्यालयों में स्मार्ट टीवी और मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने की दिशा में कारगर कार्य किए जा रहे हैं। प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षा सारथियों द्वारा बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत पढाई तुंहर मोहल्ला का आयोजन किया जा रहा है।

शिक्षकों ने कोविड-19 के चलते स्वप्रेरणा से शिक्षा सारथियों और स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षा के स्तर को मजबूत बनाए रखने का प्रयास किया है। ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओं के सहयोग से जनसंख्या के अनुसार विभिन्न वार्डों और मोहल्ले में क्लास संचालित की जा रहीं हैं। सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर अलग-अलग पारा में शिक्षा सारथी तैयार करके पारा मोहल्ला में पढ़ई की शुरुआत की गई।

कौन कहां संभाल रहा दायित्व

मोहल्ला क्लास में प्राथमिक शाला बांधपारा मोहला में मंजुलता देशमुख, प्राथमिक शाला चिलमटोला में शितेष निषाद व सुनील शर्मा व कुंजामटोला में बबिता वैरागढे व लोकेश सिंह, माध्यमिक शाला कुंजामटोला में साधना रामटेके व जितेन्द्र ठाकरे, प्राथमिक शाला माडिंग पिडिंग धेनु में वेदराम रावटे, माध्यमिक शाला माडिंग पिडिंग धेनु में रामायण घावड़े, प्राथमिक शाला भुरसाटोला में नरेन्द्र देवांगन, मनोज देवांगन, प्राथमिक शाला धोबेदण्ड में रूबी वर्मा, किरणबाला लाटिया, माध्यमिक शाला धोबेदण्ड में प्रधान पाठक अरुण सिंह मारे, अजिताभ वर्मा, ठाकुर राम रावटे, प्राथमिक शाला कांडे में खेमचंद ठाकुर, प्राथमिक शाला बोइरडीह में नोहर सिंह तारम, पुष्पलता बुआरे, प्राथमिक शाला वागिनसुर में बीना मंडावी, माध्यमिक शाला वागिनसुर में कुमार लाल पुरामे, प्रवीण सिंह, नकुल सिंह मंडावी का पूरा सहयोग मिल रहा है।

इस कार्य में शाला विकास समिति एवं पालकों का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है तथा समय-समय पर एपीसी सतीश ब्यौहारे, एबीईओ आरके अम्बादे, सहायक बीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसी केएल वर्मा का मार्गदर्शन मिलता रहा है। सभी अधिकारीगण व पढ़ाई तुंहर द्वार कार्यक्रम के ब्लाक नोडल केवल साहू एवं मोहला संकुल समन्वय मलेश मालेकर ने शिक्षक व शिक्षा सारथियों के इन प्रयासों की सराहना की है।