सेवई की 553 चकमार्ग को बेच दिए डीलर November 3, 2020 2 Views लखनऊ । किसी ने सही ही कहा है आदमी का नेचर और सिग्नेशचर कभी नही बदलती यह कहावत सही बैठती है भूमाफिया दुर्गा यादव के लड़का जयप्रकाश और पार्टनर कम्पनी पवन तनय द्वारा सरकारी जमीन और नाली और चकमार्ग को ही प्लाटिंग करके बेच दी यह ताजा मामला प्रकाश में आया है सेवई ग्राम सभा मे प्लाटिंग कर रहे रजिस्टर्ड भूमाफिया दुर्गा एन्ड कम्पनी की ।इन सभी भूखण्ड पवन तनय कम्पनी की प्लाटिंग एरिया गाटा 553 ,544,519 नाली और चकरोड को ही प्लाटिंग करके बेच दिया। जब राजस्व के बड़े अधिकारी जांच करने पहुचे तो स्थानीय लेखपाल को सख्त हिदायत देते हुए आज तोड़ने का आदेश दिया है। 2020-11-03 Prahri News