Monday , January 20 2025

सेंसेक्स 40 हजार अंक के पार, ICICI बैंक के शेयर में 4 फीसदी बढ़त

आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को कहा था कि उसका एकीकृत लाभ सितंबर तिमाही में 4,882 करोड़ रुपये रहा, यह करीब 6 गुना ज्यादा है.

शानदार तिमाही नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में बढ़त का सिलसिला जारी है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बैंक के शेयर में करीब 4 फीसदी की बढ़त रही और यह 433 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को भी आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में बढ़त दर्ज की गई. आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को कहा कि उसका एकीकृत लाभ सितंबर तिमाही में 4,882 करोड़ रुपये रहा, यह करीब 6 गुना ज्यादा है.

मुख्य रूप से आय बढ़ने और महामारी संबंधी प्रभाव को लेकर कम प्रावधान से बैंक का लाभ बढ़ा है. आईसीआईसीआई के अलावा अन्य बैंकों के शेयर में भी बढ़त दर्ज की गई. एसबीआई, इंडसइंड और एचडीएफसी बैंक के शेयर में दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही. इसके अलावा एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे.

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल 
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 400 अंक मजबूत होकर 40,150 अंक के स्तर को पार कर लिया. इसी तरह, निफ्टी की बात करें तो ये 100 अंक की तेजी के साथ 11,750 अंक के स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान बीएसई इंडेक्स पर एयरटेल, इन्फोसिस, रिलायंस और एचयूएल के शेयर में गिरावट रही.

सोमवार को बाजार में बढ़त 
इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की गिरावट पर ब्रेक लग गया. बीएसई सेंसेक्स 143.51 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,757.58 अंक पर बंद हुआ हुआ. कारोबार के दौरान इसमें 633.11 अंक का उतार-चढ़ाव आया. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.75 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,669.15 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इंडसइंड बैंक रहा. इसमें 7.10 प्रतिशत की तेजी आयी. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक में भी अच्छी तेजी रही.