Monday , January 20 2025

दिल्ली: UPSC की तैयारी के ऑनलाइन वीडियो चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिली थी. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. आखिरकार पुलिस ने गुरुवार के दिन शातिर आरोपी को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी का नाम प्रियदर्शनी तिवारी है. पुलिस के मुताबिक उसकी उम्र 21 साल है.

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर युवक को गिरफ्तार किया है, जो यूपीएससी (UPSC) परीक्षा की तैयारी के वीडियो चोरी से डाउनलोड कर उन्हें बेचा करता था. वो तैयारी कराने वाले सेंटर्स के ऑनलाइन वीडियोज़ को चुराकर मोटी कीमत पर बेचता था.

पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिली थी. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. आखिरकार पुलिस ने गुरुवार के दिन शातिर आरोपी को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी का नाम प्रियदर्शनी तिवारी है. पुलिस के मुताबिक उसकी उम्र 21 साल है.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस तरह का काम करने वाला प्रियदर्शनी तिवारी अकेला आरोपी नहीं है, बल्कि ये एक पूरा गैंग है जो यूपीएससी की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर के वीडियो ऑनलाइन चोरी करता है और फिर उसे ऊंचे दामों में बेच देता है.

इस गैंग का पर्दाफाश करने का काम नार्थ दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने किया है. अभी इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है.