बिहार में विधानसभा चुनाव की कल मतगणना होने वाली है. वहीं आरा में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. हथियारबंद अपराधियों ने एक वकील को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
बिहार में विधानसभा चुनाव की कल मतगणना होने वाली है. वहीं आरा में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. हथियारबंद अपराधियों ने एक वकील को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि वकील की हत्या क्यों की गई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बता दें कि मृतक वकील की पत्नी बीजेपी नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं.
साहब सिंह ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया
दरअसल, आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर मोहल्ला में हथियारबंद अपराधियों ने वकील साहब सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. जब साहब सिंह सिविल कोर्ट से अपने घर जा रहे थे. तभी घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. गोली लगने पर साहब सिंह बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. लेकिन उनकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया.
इस दौरान साहब सिंह ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. साहेब सिंह बीजेपी नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीलू देवी के पति थे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल से फायरिंग के बाद वहां एक खोखा भी बरामद किया.
फिलहाल हमले का कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार अपराधियों द्वारा वकील को गोली क्यों मारी गई है. जबकि इस मामले में न ही मृतक के परिजन ही कुछ बोल रहे हैं और न ही पुलिस का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार है. बहरहाल वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से ही सिविल कोर्ट के वकीलों के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है.