बिहार चुनाव की मतगणना के बीच चुनावी रुझानों में NDA को बढ़त मिलती दिख रही है. ऐसे में JDU के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA बिहार में सरकार बनाएगी.
पटनाः बिहार चुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ NDA को बढ़त मिलने के रुझानों के बीच JDU ने मंगलवार को विश्वास व्यक्त किया कि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर सरकार बनाएगा. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों के अनुसार 243 सीटों में से NDA 122 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि विपक्षी महागठबंधन 102 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.
मतगणना के रुझानों में बीजेपी 72 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी JDU 46 सीट पर और VIP पार्टी 7 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. महागठबंधन से राजद 62 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर भाकपा-माले 13 सीटों पर, भाकपा 3 और माकपा 2 सीट पर आगे चल रही है.