Monday , January 20 2025

अमेरिका में कामकाजी परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए कमला हैरिस ने किया ये वादा

वाशिंगटन: अमेरिका (America) की नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने कहा कि वह और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) अमेरिका के इतिहास का एक नया अध्याय लिखने को तैयार हैं और इसकी शुरुआत वे कामकाजी परिवारों को लाभ पहुंचाने वाली अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के साथ करेंगे.

बाइडन के दल द्वारा रविवार को वेबसाइट पर जारी की गई सूची में कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटना, अर्थव्यवस्था बेहतर करना, नस्लीय समानता और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे उनकी प्रथम चार प्राथमिकताओं में से हैं.

हैरिस ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘बाइडन और मैं राष्ट्र के इतिहास का एक और नया अध्याय लिखने को तैयार हैं.’

बाइडन-हैरिस प्रशासन की प्राथमिकताओं की सूची जारी करते हुए उन्होंने कहा, ‘पहले दिन से, हम कामकाजी परिवारों को लाभ पहुंचाने वाली अर्थव्यवस्था का निर्माण करेंगे.’