Friday , December 20 2024

Bihar: अब तक 25% हुई वोटों की गिनती, NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर

नई दिल्‍ली: बिहार चुनाव के रुझानों में चाहें जो भी दल आगे-पीछे दिख रहा हो लेकिन वास्‍तविकता ये है कि बिहार चुनाव के आखिरी नतीजों के लिए आपको देर शाम तक का इंतजार करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्‍योंकि अभी 42 सीटों पर 500 और 74 सीटों पर 1000 वोटों का अंतर दिख रहा है.

ये सीटें बदल सकती हैं समीकरण
दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल मिलाकर 166 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम था. यह आंकड़ा 80 सीटों पर 2000 से भी कम है. 49 सीटों पर वोटों का ये अंतर 1000 से भी कम है. 500 वोट से कम मतों के अंतर वाली 20 सीटें हैं जबकि 7 सीटें ऐसी हैं जहां वोटों का मार्जिन 200 से कम है. जाहिर है कि सियासी थ्रिलर में ये सीटें कभी भी चुनाव के रुख को किसी भी दिशा में मोड़ सकती है.

इस बीच चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में सामान्य से अधिक समय लगेगा और यह देर रात तक भी चल सकती है क्योंकि इस बार 63 प्रतिशत अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह से जारी है.

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों को बताया कि तीन चरण के चुनाव में करीब 4.16 करोड़ मत पड़े थे, जिनमें से दोपहर एक बजे तक एक करोड़ से अधिक मतों की गिनती हो गई थी. अधिकारियों ने कहा कि अभी तक मतणना में कोई तकनीकी परेशानी नहीं आई है.

एनडीए 122 सीट, महागठबंधन 102 सीटों पर आगे
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चल रही मतगणना के अब तक प्राप्त रुझानों के अनुसार 243 सीटों में से राजग 122 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि विपक्षी महागठबंधन 102 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मतगणना के रुझानों में भाजपा 72 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी जदयू 46 सीट और वीआईपी पार्टी 7 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.

महागठबंधन से राजद 62 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर, भाकपा-माले 13 सीट, भाकपा 3 और माकपा 2 सीटों पर आगे चल रही है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है.

आयोग के अनुसार बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है, वहीं असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम तीन सीट पर आगे चल रही है. निर्दलीय 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं. राजद नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी जदयू के राजकुमार राय से 3,183 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव राघोपुर से अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी से 2,333 मतों से आगे बने हुए हैं.

भाजपा की श्रेयसी सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 2,333 मतों से आगे चल रही हैं. भाजपा के नीतीश मिश्रा 6,200 मतों से आगे चल रहे हैं जबकि परसा सीट से जदयू के चंद्रिका राय 1,144 मतों से पीछे चल रहे हैं.

बांकीपुर से भाजपा के नितिन नवीन कांग्रेस के लव सिन्हा से 3,126 मतों से आगे चल रहे हैं जबकि दरभंगा से भाजपा के संजय सरावगी 8,301 मतों से आगे चल रहे हैं. धमदाहा से जदयू की लेसी सिंह 1,916 मतों से आगे चल रही हैं. मोकामा से अनंत सिंह 6,365 मतों से आगे चल रहे हैं.