Monday , January 20 2025

मद्धेशिया समाज से बीजेपी के प्रमोद गुप्ता मोतिहारी से जीते

तीसरे चरण में बिहार की जिन 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, उसमें से एक सीट है मोतिहारी। इसका निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 है। 2008 में हुए नए परिसीमन में मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र की सीमाएं परिवर्तित हुई हैं। आज की काउंटिंग में बीजेपी के प्रमोद कुमार गुप्ता विजयी घोषित हो ग्ए।

मोतिहारी से अबतक चुने गए विधायक-

1977- प्रभावती गुप्ता (Congress)
1980- प्रभावती गुप्ता (Congress)
1985- त्रिवेणी तिवारी (CPI)
1990- त्रिवेणी तिवारी (CPI)
1995- त्रिवेणी तिवारी (CPI)
2000- रमा देवी (RJD)
2005(फरवरी)- प्रमोद कुमार (BJP)
2005(अक्टूबर)- प्रमोद कुमार (BJP)
2010- प्रमोद कुमार (BJP)
2015- प्रमोद कुमार (BJP)
मोतिहारी की खासियत-

मोतिहारी में महात्मा गांधी की याद में यहा गांधीवादी मेमोरियल स्तंभ बनाया गया है . इसे शांतिनिकेतन के प्रसिद्ध कलाकार नंद लाल बोस ने डिजाइन किया था. स्तंभ की आधारशिला 10 जून 1972 को तत्कालीन राज्यपाल डी.के. बरूच द्वारा रखी गई थी. यह 48 फीट लंबा पत्थर का स्तंभ है और उसी स्थान पर स्थित है, जहां महात्मा गांधी को अदालत में पेश किया गया था.

मोतिहारी की स्थलाकृति अद्भुत दर्शनीय थी. तेजस्वी सुंदरता की मोतीझील झील (शास्त्रीय शब्दों में) शहर को दो हिस्सों में बांटती है. पर्यटन की दृष्टि यहां सीताकुंड, अरेराज, केसरिया, चंडी स्‍थान,ढा़का जैसे जगह घूमने के लिए खास है.