Friday , December 20 2024

मध्य प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें बढ़ीं, पर दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार हो रहे कम

इस साल एमबीबीएस/बीडीएस में स्टेट कोटे की 4362 सीटों के लिए 9600 उम्मीदवारों ने ही कराया पंजीयन।

ऐसा लगता है कि डॉक्टर बनने में युवाओं की रुचि लगातार कम होती जा रही है। 2017 में एमबीबीएस व बीडीएस की एक सीट के लिए औसतन पांच दावेदार होते थे। इस साल (2020 में) एमबीबीएस/बीडीएस की स्टेट कोटे की 4362 सीटों के लिए आखिरी तारीख 10 नवंबर की रात 12 बजे तक सिर्फ 9600 उम्मीदवारों ने ही दाखिले के लिए पंजीयन कराया है। यानी एक सीट के पीछे औसतन दो उम्मीदवार ही हैं। दाखिले के लिए पंजीयन कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या हर साल कम होती जा रही है, जबकि सीटें लगातार बढ़ रही हैं।

चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अफसरों ने कहा कि सरकारी सेवाओं में चिकित्सकों का वेतन कम है। दूसरी बात यह कि अच्छे अंक वाले उम्मीदवार देश के दूसरे बेहतर चिकित्सा संस्थानों में दाखिला लेने की कोशिश करते हैं, इसलिए वह मध्यप्रदेश में पंजीयन नहीं कराते। यही वजह है कि एमबीबीएस की सीटों तो भर जाती हैं, लेकिन निजी डेंटल कॉलेजों में बीडीएस की हर साल 700 से 800 सीटें खाली रह जाती हैं।

2017 में एमबीबीएस/बीडीएस की कुल 2742 सीटों के लिए 19 हजार, 2018 में एमबीबीएस/बीडीएस की कुल 2742 सीटों के लिए 13339, 2019 में 4290 एमबीबीएस/बीडीएस सीटों के लिए 11500 उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया था।

आज जारी होगी मेरिट सूची

सरकारी व निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए पंजीयन प्रक्रिया 10 नवंबर को पूरी होने के बाद 11 नवंबर को पंजीकृत उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद पसंदीदा सीटों के लिए उम्मीदवार विकल्प दे सकेंगे। दिए गए विकल्पों के आधार पर ऑनलाइन सीट आंवटन 19 नवंबर को होगा। पहले चरण में सिर्फ मप्र के मूल उम्मीदवारों को ही पसंद का विकल्प देने की अनुमति दी जाएगी। दूसरे चरण में बाहरी उम्मीदवार भी च्वाइस भर सकेंगे, लेकिन उन्हें सीटें आवंटित नहीं की जाएगी। इसके बाद भी मप्र के उम्मीदवारों से सीटें बचती हैं तो मॉपअप राउंड में खाली सीटें मप्र के बाहर के उम्मीदवारों को आवंटित की जाएंगी।

2020-21 में एमबीबीएस/बीडीएस की सीटें

कुल सरकारी मेडिकल कॉलेज-13

एमबीबीएस की सीटें- 2035

सरकारी डेंटल कॉलेज- 1

बीडीएस की सीटें- 63

निजी मेडिकल कॉलेज- 9

एमबीबीएस की सीटें- 1450

निजी कॉलेजों की कुल सीटों में एनआरआइ कोटा- 222

निजी डेंटल कॉलेज- 13

निजी कॉलेजों में बीडीएस की सीटें- 1220

निजी कॉलेजों में बीडीएस की कुल सीटों में एनआरआइ कोटा- 183

निजी और सरकारी मिलाकर एमबीबीएस/बीडीएस की कुल सीटें- 4705

कुल सीटों में स्टेट कोटे की सीटें- 4362