Friday , December 20 2024

Diwali 2020: एक हजार करोड़ के पार हुआ छत्तीसगढ़ का कारोबार, दो दिनों में 35 हजार दोपहिया बिके

Diwali 2020: धनतेरस के पहले दिन 400 करोड़ के कारोबार के बाद दूसरे दिन भी जबरदस्त कमाई हुई और कारोबार 1000 करोड़ पार हो गया।

रायपुर। Diwali 2020: कोरोना के चलते हुई लाकडाउन के कारण बाजार में आई सुस्ती त्योहारी सीजन में पूरी तरह से गायब हो गई। विशेषकर दो दिनों के धनतेरस में बाजार में जमकर धन की बारिश हुई और पिछले कई महीनों से बाजार में छाने वाला सूखा दूर हो गया। कारोबारियों की मानें तो इन दो दिनों में सर्वाधिक कारोबार आटोमोबाइल सेक्टर में रहा और कार-बाइक की रफ्तार जबरदस्त रही। प्रदेश भर में करीब 35 हजार दोपहिया और 3500 कारों की बिक्री हुई। इस प्रकार धनतेरस के पहले दिन 400 करोड़ के कारोबार के बाद दूसरे दिन भी जबरदस्त कमाई हुई और कारोबार 1000 करोड़ पार हो गया।

आटोमोबाइल में जबरदस्त तेजी के ये रहे कारण

1. कंपनियों द्वारा दिए जा रहे आकर्षक छूट व फाइनेंस स्कीम

2. कार-बाइक कंपनियों द्वारा कम से कम डाउन पेमेंट व ब्याज दर में गाड़ियां उपलब्ध कराई गई

3. कुछ कार कंपनियां तो कार खरीदी पर दोपहिया जीतने का अवसर दे रही थी

4. इस प्रकार अकेले आटोमोबाइल सेक्टर में ही 300 करोड़ पार रहा कारोबार

सराफा में दिनभर रही रौनक, 75 करोड़ से अधिक की हुई खरीदारी

गुरुवार शाम से शुभ मुहूर्त लगने का फायदा सराफा सेक्टर को भी जबरदस्त हुआ। गुरुवार देर रात तक सराफा संस्थानों में रौनक रही। त्योहार के दौरान सोने चांदी की कीमत में थोड़ी गिरावट आने की वजह से लोगों ने इसका भरपूर फायदा उठाया।

ऐसा रहा प्रदेश का कारोबार

आटोमोबाइल- 325 करोड़

कपड़ा- 250 करोड़

मोबाइल,इलेक्ट्रानिक्स-170 करोड़

रियल एस्टेट-155 करोड़

सराफा- 75 करोड़

बर्तन,एफएमसीजी,अनाज, गिफ्ट- 50 करोड़

राजधानी रायपुर का कारोबार

आटोमोबाइल- 150 करोड़

कपड़ा- 150 करोड़

मोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स- 60 करोड़

रियल एस्टेट- 70 करोड़

सराफा- 35 करोड़

बर्तन,एफएमसीजी,अनाज,गिफ्ट- 20 करोड़

(यह आंकड़े बाजार के अध्ययन और विशेषज्ञों से चर्चा के आधार अनुमानित हैं।)