Monday , January 20 2025

बिहार विधान परिषद के 8 नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, CM नीतीश भी थे मौजूद

बिहार विधान परिषद के नव निर्वाचित 8 सदस्यों ने रविवार को परिषद के सभागार में शपथ ली। सात सदस्यों ने हिंदी में शपथ ली जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने मैथिली भाषा में शपथ ली।

शपथ लेने वाले सदस्यों में पूर्व मंत्री नीरज कुमार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. मदनमोहन झा के अलावा देवेश चन्द्र ठाकुर, सर्वेश कुमार, डा. एनके यादव, प्रो.. नवल किशेार यादव, प्रो. संजय कुमार और केदार पांडेय शामिल थे। 

समारोह में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंच पर उपस्थित थे। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित सभी दलों के वरीय नेता समारोह में अगली कतार पर बैठे हुए थे।