Monday , January 20 2025

PM Modi Review Meeting on Corona: पीएम मोदी की 8 राज्यों के CMs के साथ बैठक जारी, वैक्सीन पर भी होगी चर्चा

PM Modi Review Meeting on Corona संभवत: 12 बजे के बाद देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे।

PM Modi Review Meeting on Corona नई दिल्ली । देश में नवंबर माह में कोराना संक्रमण तेजी से बढ़ा है, विशेषकर आठ राज्यों में स्थिति चिंताजनक है। इसको लेकर देश के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की आज होने वाली बैठक कुछ देर पहले शुरू हो चुकी है। बैठक में महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात समेत आठ राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल है। जिन राज्यों की स्थिति ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है, उन प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से पहले चर्चा की जा रही है। संभवत: 12 बजे के बाद देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में कोरोना वैक्सीन पर भी चर्चा की जा सकती है। साथ ही वैक्सीन के डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम को लेकर विचार किया जा सकता है।

दिल्ली में लगातार चौथे दिन 100 से ज्यादा मौतें

भारत में अभी कोरोना का सबसे ज्यादा कहर दिल्ली में देखने को मिल रहा है। यहां लगातार चौथ दिन 100 से ज्यादा मरीजों ने दम तोड़ा। सरकार ने मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने को लेकर सख्त नियम बनाए हैं, लेकिन जनता इनका पालन करती नजर नहीं आ रही है। यही कारण है कि प्रशासन ने दो बाजारों को बंद कर दिया है।