Friday , December 20 2024

Indore Coronavirus Patients: इंदौर के मनोरमा गंज सहित इन इलाकों में मिले 500 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव

Indore Coronavirus Patients। इंदौर शहर के मनोरमा गंज में एक साथ कोरोना के 20 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। यह पहला मौका है जब मनोरमा गंज से एक साथ इतनी संख्या में मरीज मिले हैं। गुमाश्ता नगर में 11 नए मरीज मिले हैं। विजयनगर और साउथ तुकोगंज क्षेत्रों में 10-10 नए संक्रमित मरीजों का पता चला है। सुदामा नगर, सुखलिया, संयोगितागंज और स्नेहलतागंज में 8-8 नए मरीज मिले हैं। स्कीम- 54, खजराना, ओल्ड पलासिया में 7-7, जबकि जावरा कंपाउंड, अनुराग नगर और निपानिया में 6-6 नए मरीज मिले हैं। जिन इलाकों में 5-5 में मरीजों का पता चला है, उनमें महालक्ष्मी नगर नंदा नगर, रेस कोर्स रोड, बिचौली मर्दाना, राजमोहल्ला, वायएन रोड और मॉडल टाउन कॉलोनी शामिल हैं।

जानकी नगर, खातीवाला टैंक, गोयल नगर, एयरपोर्ट रोड, राजेंद्र नगर, नारायण बाग, एबी रोड, डीआरपी लाइन, परदेशीपुरा, द्वारकापुरी, न्यू पलासिया, साकेत नगर, भंवरकुआं स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी, आरएस भंडारी मार्ग, स्कीम-94, नालंदा परिसर, केसरबाग रोड, धन्वंतरि नगर, विष्णुपुरी कॉलोनी, टेलीफोन नगर और किला मैदान क्षेत्रों में कोरोना के 4-4 नए मरीज मिले हैं।

स्कीम-78, जूनी इंदौर, एरोड्रम थाना क्षेत्र, कनाड़िया रोड, बंगाली चौराहा, अग्रवाल नगर, महू नाका, नेहरू नगर, भागीरथपुरा, कैलाश नगर, बजरंग नगर, जूना रिसाला, स्कीम-71, अन्नपूर्णा मेन रोड, चंद्र नगर, अहिल्या नगर, मालगंज, शालिमार टाउनशिप, वल्लभनगर, विनय नगर और वासुदेव नगर समेत 20 से ज्यादा क्षेत्रों में कोरोना के 3-3 नए संक्रमित का पता चला है।

176 इलाकों में मिले 2 या 1 मरीज

शहर और आसपास के 176 इलाके ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण के 2-2 या 1-1 नए मरीज मिले हैं।