Monday , January 20 2025

जहरीली शराब से मौत मामले में दोषी अफसरों पर भी सख्त कार्रवाई हो: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जहरीली शराब से मौतों के मामले में दोषी अफसरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होना बहुत जरूरी है।

उन्होंने ट्वीट किया कि यूपी में जहरीली शराब पीने से गरीबों की मौत व परिवारों के उजड़ने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जो अति-दुःखद है। प्रयागराज की ताजा घटना में भी अनेक लोगों की मौत के बाद सरकारी कार्रवाई उचित है किन्तु इस समस्या के समाधान हेतु दोषी अफसरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी बहुत जरूरी है।

इसके पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहरीली शराब मामले में राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार सत्ता के संरक्षण में दोगुनी रफ्तार से चल रहा है। अब तक दर्जनों लोग जहरीली शराब पीकर जान गंवा बैठे हैं। शराब माफियाओं के हौसले इतने बढ़े हुए हैं कि वे सरकारी कायदे कानून को ठेंगा दिखाते हुए तस्करी व अवैध शराब की बिक्री खुलेआम कर रहे हैं।