Monday , January 20 2025

बीजेपी की रैली के बाद TMC का जवाब- मैदान को गाय के गोबर से किया ‘सैनिटाइज’


दरअसल सत्तारुढ़ टीएमसी और बीजेपी के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. गुरुवार को बीरभूम जिले के सुरी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप पर हमला किया गया था. हमले में कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई थी.

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच रार थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को बीजेपी ने बीरभूम के सुरी में एक रैली का आयोजन किया था, जिसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे. जिस जगह बीजेपी की रैली हुई थी, उसे आज यानी शुक्रवार को टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने गाय के गोबर से सैनिटाइज किया है. हालांकि अब तक बीजेपी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

दरअसल सत्तारुढ़ टीएमसी और बीजेपी के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. गुरुवार को बीरभूम जिले के सुरी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप पर हमला किया गया था. हमले में कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई थी.


घटना बोलपुर पुलिस स्टेशन के तहत सिमुलिया में हुई थी. हमले में एक वाहन और कुछ बाइक में तोड़फोड़ की गई थी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन पर क्रूड बम तक फेंके गए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस उनकी रैली में भाग लेने के लिए बीरभूम के दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश कर रही है.

दिलीप घोष ने बुधवार को कहा था कि बंगाल “सेकंड कश्मीर” में बदल गया है क्योंकि आतंकियों को हर दिन गिरफ्तार किया जा रहा है और हर दिन अवैध बम बनाने वाले कारखानों का पता लगाया जा रहा है. दूसरी ओर, सत्तारूढ़ टीएमसी ने दिलीप घोष को इसके लिए दोषी ठहराते हुए उनसे बीजेपी-शासित उत्तर प्रदेश में अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा था, जहां “कानून का शासन नहीं है”.