Sunday , January 19 2025

Madhya Pradesh news : 29 दिसंबर को होगा मप्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी

 मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय ने शुक्रवार को 28 दिसंबर से तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी कर दी। विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 29 दिसंबर मंगलवार को होगा।

इस तीनदिवसीय सत्र में तीनों दिन प्रश्नकाल सहित अन्य शासकीय एवं विधायी कार्य होंगे। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे से सत्र की बैठक प्रारंभ होगी। इसमें प्रश्नकाल सहित अन्य शासकीय कार्य होंगे। मंगलवार 29 दिसंबर को अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसी दिन नए विधानसभा उपाध्यक्ष को लेकर भी स्थिति साफ हो जाएगी। चुनाव की स्थिति बनी तो नये अध्यक्ष ही चुनाव कराएंगे। वहीं, विभिन्न् समितियों के गठन सहित अन्य विधायी कार्य भी इसी सत्र में किए जाएंगे। शिवराज सरकार विधानसभा के इस तीनदिवसीय सत्र में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक, अनुपूरक बजट अनुमान सहित अन्य संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगी।