Friday , December 20 2024

मेरठ में मिले कोरोना के 215 नए मरीज, मेडिकल कॉलेज में तीन की मौत, कुल संक्रमित 17701

मेरठ जिले में रविवार को कोरोना के 215 नए मरीज मिले। वहीं मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में रविवार को कोरोना संक्रमण से 3 मरीजों की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार शामली, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर के एक-एक मरीज की मौत हुई है। यह तीनों ही मरीज 60 साल से अधिक की उम्र के थे। 

सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन के अनुसार, कोरोना के लिए गए 5334 लोगों के टेस्ट में से 215 नए मरीज मिले। नए मिले मरीजों में सरकारी सेवारत कर्मचारी,  उद्यमी, छात्र, श्रमिक, महिलाएं, किसान, पेंशनर, डॉक्टर, नर्स, शिक्षक, पुलिसकर्मी व बच्चे भी मिले हैं। 
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17701 पहुंच गई है जबकि जिले में कोरोना संक्रमण से अभी तक 369 मौत हो चुकी हैं। 15208 मरीज अभी तक डिस्चार्ज हो चुके हैं। 2124 सक्रिय मरीज हैं। 
कोरोना संक्रमित मिले मरीजों को मेडिकल कॉलेज और अन्य कोविड सेंटरों में आइसोलेट कराया जा रहा है। रविवार को 141 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। एक साल बच्चे, से लेकर 81 वर्ष के वृद्ध भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सेंट थॉमस इंटर कॉलेज के एक शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।