Monday , January 20 2025

Raipur News : ग्राहकी आधी से कम हुई फिर भी आलू 50 रुपये और प्याज 60 रुपये

Raipur News: आलू-प्याज थोक व्यावसायी संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल का कहना है कि थोक कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है,लेकिन चिल्हर में तेजी है।

रायपुर। Raipur News : ग्राहकी आधी होने के बाद भी इन दिनों आलू-प्याज की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। यहां तक कि थोक में गिरने के बाद भी चिल्हर में आलू-प्याज की कीमतों में गिरावट नहीं आ रही है। थोक में आलू 38 रुपये किलो और चिल्हर में 50 से 55 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं प्याज भी थोक में 35-40 रुपये किलो और चिल्हर में 55 से 60 रुपये किलो बिक रहा है। आलू और प्याज की कीमतों की वजह से इन दिनों लोगों की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है।

आलू-प्याज कारोबारियों का कहना है कि अभी ऊपरी बाजार में ही इनकी कीमतें इतनी ही बनी हुई है। चिल्हर में फिर भी मनमानी मची हुई है। बताया जा रहा है कि आने वाले हफ्ते से दस दिनों में आलू की नई खेप भी आनी शुरू होगी, तो इसकी कीमतें गिरेंगी। आलू-प्याज थोक व्यावसायी संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल का कहना है कि थोक कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन चिल्हर में तेजी बनी हुई है। इनकी ग्राहकी तो काफी कमजोर है।

टमाटर 30 तो गोभी 40 रुपये किलो

सब्जी बाजार में हालांकि इनकी बढ़ती कीमतों से थोड़ी राहत मिलने लगी है। इन दिनों टमाटर 30 से 40 रुपये किलो तो गोभी 40 रुपये किलो बिक रहा है। बैगन 20 रुपये किलो, पत्ता गोभी 30 रुपये किलो तक बिक रही है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि इन दिनों सब्जियों की स्थानीय और बाहरी आवक बढ़ गई है, इसका असर ही कीमतों में देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और गिरावट आएगी।