Friday , December 20 2024

मुरादाबाद में डकैती के दौरान महिला की गला दबाकर हत्या, पति को बंधक बनाकर हुए फरार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना इलाके के मैनाठेर की मिलक गांव में सोमवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान मकान मालिक की पत्नी की गला दबा हत्या कर दी गई। 

महिला के पति का कहना है कि बदमाश घर से सोने चांदी के जेवर और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मकान मालिक जितेंद्र के हाथ-पैर बांधकर मौके से भाग गए। 
जितेंद्र ने किसी तरह हाथों की पकड़ को ढीला किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है बदमाशों की संख्या पांच बताई जा रही है। मृतक महिला मंजू की दो साल पहले ही शादी हुई थी।