Monday , January 20 2025

Crime News: UPSC की तैयारी कर रहे युवक को पुलिस ने धारा 151 में उठाया, अवसाद में घिरकर कर ली आत्महत्या

रायपुर। Crime News: पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक युवक के आत्महत्या करने के बाद पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, एक दिसम्बर को धारा151 के तहत कार्रवाई के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इसके बाद उसके स्वजनों ने उसकी जमानत एसडीएम के यहां से कराई थी। घर ले जाने के बाद धर्मेंद्र नाम का वह 25 वर्षीय युवक अवसाद में आ गया कि उसका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया है।

इसकी वजह से घर में जाने के बाद देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब वह कमरे में नहीं दिखा, तो मामा ने पूरे घर में उसकी तलाश की। इस दौरान सीढ़ी के पास निकले लोहे के एंगल में उसका शव फांसी से झूलता हुआ मिला। उसके शव को मेकाहारा में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। स्वजनों ने बताया कि धर्मेंद्र धरसींवा का रहने वाला है और मुजगहन में रहने वाले अपने मामा रवि गिलहरे के घर में रहते हुए यूपीएससी की तैयारी कर रहा था।

बीएससी मैथ्स से करने के बाद उसने बीसीए किया और फिर सिविल सेवा में करियर बनाने के लिए धरसींवा से अपने मामा के घर तैयारी करने के लिए चला आया था। स्वजनों का आरोप है कि पुलिस ने गलत तरीके से उसे उठा लिया था और नाम बदनाम होने और पुलिस के रिकार्ड में नाम चढ़ने की वजह से धर्मेंद्र को लगा कि अब वह कभी यूपीएससी में चयनित नहीं हो पाएगा। इसके चलते वह अवसाद में घिर गया और उसने इतन विनाशकारी कदम को उठा लिया।