Monday , January 20 2025

Road Accident: कोंडागांव के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Road Accident: कार सड़क पर एक खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच 3111 को पीछे से टक्कर मारते हुए उसके अंदर जा घुसी।

रायपुर। Road Accident: कोंडागांव जिले में ग्राम जोबा के पास नेशनल हाइवे 30 पर बीती रात लगभग 11 बजे के बीच गंभीर सड़क हादसा में 4 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गयी है, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार जिला अस्पताल कोंडागांव में जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिले के ग्राम लंजोड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुँचे बीजापुर के एक ही परिवार के 5 लोग रात्र में शादी समारोह से वापस बीजापुर अपनी कार क्रमांक सीजी 20 जे 1983 से जा रहे थे। अचानक 11 बजे के लगभग कोंडागांव से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे 30 पर ग्राम सुकुरपाल से जोबा के बीच उनकी कार सड़क पर एक खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच 3111 को पीछे से टक्कर मारते हुए उसके अंदर जा घुसी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 4 लोगों को मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल कोंडागांव में उपचार लिये लाया गया जहां उसका उपचार जारी है। मृतकों में पेंटा कावरे पिता किस्टा कावरे 62 वर्ष, पत्नी प्रभा 52 वर्ष, पुत्र अविनाश 24 वर्ष, पुत्र राहुल 14 वर्ष व घायल प्रदीप सूर्यवंशी 30 वर्ष शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही कोंडागांव थाने से तुरंत पुलिस सहायता भेजी गई। घटना में कार ट्रक के पीछे घुस गई थी जिसके कारण पुलिस टीम को मृतकों के शवों व घायल को निकालने में घंटों तक काफी मशक्कत करनी पड़ी। शवों को शव परीक्षण गृह भेजकर मृतकों को घटना की सूचना दी गई है।