Monday , January 20 2025

Crime News : रायपुर में दोस्त ने दोस्त को चाकू मारकर किया घायल

Crime News : आकाश को गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालात नाजुक है।

रायपुर। Crime News : पुरानी बस्ती इलाके में चाकूबाजी की एक बड़ी घटना सामने आई है। यह घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अश्वनी नगर की है, जहां दोस्त ने दोस्त पर चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया है। घायल युवक की हालत बेहद नाजुक है और वह मेकाहारा में भर्ती है। जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ उइके नाम युवक ने अपने ही दोस्त आकाश बांदरे पर चाकू से हमला कर उसे जान मारने की कोशिश की है।

घटना कल देर रात हुई है। सिद्धार्थ और आकाश दोनों ही अश्वनी नगर में रहते हैं। देर रात सिद्धार्थ अपने घर के पास आकाश के साथ बैठा था, तभी किसी को बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गई। इसी बीच सिद्धार्थ ने अपने पास से चाकू निकालकर आकाश पर जानलेवा वार कर दिया।

इससे आकाश को गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालात नाजुक है। पीड़ित की स्थिति गंभीर होने के कारण उससे पूछताछ नही की जा सकी है। हमलावर आरोपी सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चलें कि रायपुर पुलिस छूरेबाजी की घटनाओं को कम करने के लिए काफी कोशिश कर रही है। बीते दिनों में कई छूरेबाजों को गिरफ्तार भी किया गया है।

मगर, बावजूद इसके शहर में चाकूबाजी की घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। अभी हाल ही में एक प्रेम त्रिकोण के मामले में एक नाबालिग ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस के लिए शहर में इस तरह की अपराधिक घटनाओं को रोकना और नाबालिगों को हिंसा से दूर रखना चुनौती साबित हो रहा है।