Friday , December 20 2024

भोपाल कलेक्टर की अपील, वैवाहिक समारोह में दूल्हा-दुल्हन को छूने से बचें

भोपाल:कोरोना से बचाव के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मंगलवार को सहयोग की अपील की है। उन्होंने कार्यक्रमों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि संभव हो तो खुली हवा वाले स्थान पर ही कार्यक्रम करें। वैवाहिक स्थल के प्रवेश स्थान पर हाथ धोने या सैनिटाइजर की व्यवस्था करें। विवाह स्थल पर जगह-जगह कोविड-19 के निर्देशों को लगाया जाए। इस गाइडलाइन में एक बिंदु यह भी है कि वैवाहिक समारोह में जहां तक संभव हो लोगों द्वारा दूल्हा-दुल्हन को छूने बचें।

उपहार और सगुन भेजें ऑनलाइन, दूसरे का मोबाइल व चाबी का उपयोग न करें

– वैवाहिक स्थल पर लगे कुर्सियां, सोफे और सीट कवर कालीनें नियमित रूप से बदले या साफ कराएं। सीढ़ियों के हैंडल छूने से बचें।

– इंटरनेट के माध्यम से विवाह का सजीव प्रसारण करें और विवाह स्थल पर भी स्क्रीन से प्रसारण करें जिससे विवाह मंडप में अधिक लोग एकत्र ना हो।

भोजन के लिए छह फीट की दूरी पर बैठकर खाने की व्यवस्था करें।

– विवाह समारोह में लोग कम से कम समय के लिए रहें, अपना वाहन स्वयं पार्क करें, अपना मास्क और सैनिटाइजर स्वयं लेकर जाएं।

– जहां तक संभव हो मोबाइल, चाबी आदि के बार-बार प्रयोग से बचें और प्रयोग से पहले उन्हें सैनिटाइज कर लें।

– उपहार, शगुन आदि ऑनलाइन भेजें, खाना परोसने वाले चम्मच को छूने से बचें, किसी को परोसने के लिए कहें।

रिटर्न गिफ्ट को खोलने से पहले किसी खुली हवादार जगह पर रख दें।

– विवाह स्थल पर किसी वस्तु, कुर्सियों आदि को छूने से बचें।

– वायरस को फैलने से रोकने के लिए जोर-जोर से बोलने और हंसने से बचें, समूह बनाने या वातार्लाप करने से बचे।

– नवयुगल जोड़े को दूर से ही आशीर्वाद शुभकामनाएं दें।

– बहुत से वैवाहिक कार्यक्रमों में मित्रों और रिश्तेदारों के साथ नाचने, गाने का रिवाज है ऐसे में एक ही माइक सब के द्वारा प्रयोग करने से बचें।