Monday , January 20 2025

सुशील मोदी ने सीएम नीतीश और NDA नेताओं की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए भरा नामांकन

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई आला नेता मौके पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी पार्टी के नेतृत्व में मोदी देश की सेवा करेंगे, इसका मुझे विश्वास है। आपको बता दें कि राज्यसभा की यह सीट लोजपा संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई थी।  

3 दिसंबर तक राज्यसभा के लिए नामांकन की अंतिम तिथि है। 4 दिसंबर को पत्रों की समीक्षा होगी। 9 दिसंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। 14 दिसंबर को चुनाव और मतगणना होगी।