Friday , December 20 2024

Gold Rate : दो दिन में 3,250 रुपये महंगी हुई चांदी, सोने में 815 रु. बढ़े, जानिये अब क्‍या हो गए हैं दाम

Gold Rate : इंदौर के सराफा बाजार में पिछले दो दिनों के दौरान चांदी के भाव 3,250 रुपये प्रति किलो बढ़ गए। बुधवार को इसमें 1,875 रुपये तक उछाल आया। मंगलवार को भी चांदी के भाव 1,375 रुपये बढ़े थे। इस दौरान सोने की कीमत में 815 रुपये की तेजी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रुझान के बीच घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी गई। स्थानीय सराफा बाजार में सोना ऊंचे में 50,690 रुपये और नीचे में 50,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी ऊंचे में 63,075 रुपये तक गई और नीचे में इसकी कीमत 62,300 रुपये प्रति किलो रही। औसत भाव (बगैर जीएसटी)- सोना 50,625 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 62,875 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग। चांदी महंगी होने के बावजूद चांदी सिक्का के भाव लंबे समय से स्थिर हैं।

रतलामः चांदी चौरसा 61,500 रुपये, टंच 61,600 रुपये, सोना स्टैंडर्ड 49,550 रुपये और रवा 49,500 रुपये (आरटीजीएस भाव)।

उज्जैनः सोना स्टैंडर्ड 50,000 रुपये, सोना रवा 49,900 रुपये, चांदी पाट 61,200 रुपये, चांदी टंच 61,000 रुपये और सि-ा 700 रुपये प्रति नग।

नई दिल्लीः सोने की कीमत 675 रुपये बढ़कर 48,169 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा और चांदी का भाव 1,280 रुपये की तेजी के साथ 62,496 रुपये प्रति किलो हो गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजारः सोने की कीमत बढ़कर 1,815 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) और चांदी का भाव हल्की तेजी के साथ 23.80 डॉलर प्रति औंस रहा।