Friday , December 20 2024

Chhattisgarh: धान मिसाई करते वक्त हुई दुर्घटना, थ्रेसर के नीचे दबकर ग्रामीण की मौत

बिलासपुर। Chhattisgarh: रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहमा में थ्रेसर मशीन से धान मिसाई करते समय ग्रामीण मजदूर की मशीन में दबकर मौत हो गई। लैलूंगा पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।

मिली जानकारी के मुताबिक महेश राम पटेल ग्राम बहमा का रहने वाला हैं जो खेती किसानी का काम करता है। महेश राम पटेल शुक्रवार करीब 6 बजे अपने घर की बाड़ी में ट्रेक्टर इंजन में थ्रेसर फंसाकर गांव के मजदूर राम कुमार नाग, श्रीराम नाग, ललित नाग, रूपसाय नाग, नंद कुमार चौहान एवं ट्रेक्टर ड्रायवर गुड्डु नाग को बुलाकर धाना मिसाई करवा रहा था।

इसी बीच कि ट्रेक्टर ड्रायवर गुड्डु ऊर्फ दिलसाय नाग के द्वारा ट्रेक्टर के इंजन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर आगे बढ़ा दिया गया। इंजन में फंसे थ्रेसर के पटरे पर चढ़कर रामकुमार धान को पकड़ा रहा था तभी थ्रेसर पलट जाने से रामकुमार नाग थ्रेसर के नीचे दब गया। घटना के दौरान खेत में मौजूद लोगों ने उसे थ्रेसर के नीचे से निकाला।

उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना पर लैलूंगा पुलिस आइपीसी की धारा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। इस इलाके में ग्रामीण आम तौर पर हाथों से ही खेती के सभी काम करते हैं, लेकिन मशीनों के आने से अब इनका प्रयोग खेतों में शुरू हुआ। मशीनों की वजह से इस तरह की दुर्घटनाएं होने से ग्रामीण खेती में मशीनों के प्रयोग से कतराने लगेंगे।