Monday , January 20 2025

Gwalior Education News, उच्च शिक्षा मंत्री देरी से पहुंचे, सांसद करते रहे इंतजार

ग्वालियर : जीवाजी विश्वविद्यालय में चाणक्य अकादमिक भवन का शुभारंभ निर्धारित समय से देरी से हुआ। सांसद विवेक शेजवलकर ताे निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए, लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री देरी से पहुंचे। सांसद इस दाैरान मंच पर ही इंतजार करते रहे। इस माैके पर सांसद ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से काेराेना काल में कामकाज पर पड़े प्रभाव एवं अन्य विकास कार्याें काे लेकर भी चर्चा की है।

जीवाजी विश्वविद्यालय में करीब एक साल से नया अकादमिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इस भवन का काम पिछले दिनों ही पूरा हुआ था। इस भवन से अब यूनीर्सिटी कैंपस के प्रबंधन में आसानी होगी। साथ ही इस भवन में नए कोर्सों को जीवाजी विश्वविद्यालय संचालित कर सकेगा। इस भवन का लाेकार्पण साेमवार काे उच्च शिक्षा मंत्री माेहन सिंह यादव ने किया। आयाेजन में सांसद विवेक शेजवलकर विशेष रूप से माैजूद थे। कार्यक्रम के दाैरान विश्वविद्यालय के अधिकारियाें ने अन्य गतिविधियाें एवं विकास याेजनाआें के बारे में भी अतिथियाें काे जानकारी दी।

पहले हुआ पूजन, इसके बाद शिलान्यास का अनावरण हुआ: कार्यक्रम में पहले भवन के सामने पूजन किया गया। जिसमें सांसद व उच्च शिक्षा मंत्री शामिल हुए। इसके बाद भवन के आगे लगाया गए शिलान्यास के पत्थर का अनावरण किया गया। इस दौरान अतिथियों ने यूनीवर्सिटी परिसर में पौध रोपण भी किया।