Monday , January 20 2025

Bharat Bandh in MP: भारत बंद का मध्य प्रदेश में मिलाजुला असर, प्रमुख शहरों में यह रहा हाल

भोपाल, Bharat Bandh in MP। भारत बंद का मध्य प्रदेश में मिलाजुला असर दिख रहा है। इंदौर में छावनी अनाज मंडी में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पहुंचे और हम्मालों और किसानों से बात की। इस दौरान मंडी में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सुबह चोइथराम सब्जी मंडी में बहुत कम माल पहुंचा। ग्वालियर में बंद का मिला जुटा असर देखने को मिला, लक्ष्मीगंज अनाज मंडी के व्यापारियों ने लिखकर दे दिया कि कोई अप्रिय घटना ना हो जाए इसलिए दुकानें नहीं खोलेगे। लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी रोजाना की तरह खुली थी और दोपहर बारह बजे तक बंद हुई। दिनारपुर अनाज मंडी मे आज अवकाश है। छिंदवाड़ा में हम्मालों ने बंद का समर्थन करते हुए काम बंद रखा है। सीमावर्ती जिलों में जांच के साथ ही किसान नेताओं पर नजर रखी जा रही है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, मंदसौर, रतलाम और ग्वालियर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश में पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। दूध और दवा की आपूर्ति में भी कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। रायसेन सहित कुछ मंडियों में बंद के कारण धान की खरीदी नहीं हुई।

छिंदवाड़ा में कृषि और सब्जी मंडी में काम नहीं कर रहे हम्माल

नए कृषि कानून को लेकर दिल्ली में चल रहा है किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में छिंदवाड़ा में हम्माल किसान मित्र मंडल भी सामने आया है। हमाल आज कृषि उपज मंडी कुसमेली और सब्जी मंडी में काम नहीं करेंगे। मंडी जरूर निर्धारित समय 11 बजे खुलेगी लेकिन हम्माल के काम नहीं करने से नीलामी का काम प्रभावित होगा। इधर कांग्रेस भी जिले भर में ब्लॉक स्तर पर ज्ञापन सौंपेगी। लिहाजा बंद का कोई असर नजर नहीं आ रहा है।

डिंडौरी जिले में बंद का मिलाजुला असर

डिंडौरी जिले में बंद का मिलाजुला असर, जनपद मुख्यालयों में पूरी तरीके से दुकानें खुली हुई हैं। जिला मुख्यालय में कुछ दुकानें बंद हैं, जबकि कई दुकानें यहां भी खुली हुई है। कांग्रेस द्वारा लोगों को दुकान बंद करने की अपील की जा रही है।

बालाघाट में बंद आवाह्न को लेकर कांग्रेसियों ने निकाली रैली

बालाघाट में किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेसी सड़क पर नजर आए। हर रोज की तरह सब्जी बाजार में चहल-पहल नजर आई, यात्री स्थानों पड़ भी भीड़ नजर आई। शहर में जहां-तहां लोग दुकान भी खोलते नजर आए। वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ा भर कांग्रेसी रैली निकालकर बाजार बंद कराने सामुहिक रूप से आव्हान करते नजर आए। सुबह से ही बाजार में दुकानें खुलने का शहर में सिलसिला शुरू हो गया, लेकिन बंद के बीच बाजार खुलने से नाराज कांग्रेसी सड़क पर उतरकर दुकानें बंद कराते रहे,जबरिया बंद कराने से विवाद को ध्यान रखते हुए, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही।

रायसेन में किसान संगठनों के भारत बंद के आव्हान पर नहीं हुई धान की खरीदी

रायसेन में किसान संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद का आव्हान किया है। इस कारण यहां आज धान की खरीदी शुरू नहीं हुई है। धान की खरीदी नहीं होने के कारण दशहरा मैदान में ट्रॉलियों की कतार लगी हुई है। किसान संगठनों के आंदोलन को कांग्रेस ने समर्थन किया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल का कहना है कि केंद्र ने जो नए कृषि कानून बनाए हैं उनसे किसानों का शोषण होगा। इसलिए किसान आंदोलित हैं। बाजार में अभी सभी दुकान बंद हैं।

एमपी में सतर्कता

– प्रदेशभर में खुले रहेंगे पेट्रोल पंप, दूध की आपूर्ति सुनिश्चित करने के किए इंतजाम।

– इंदौर, मंदसौर, रतलाम सहित कुछ जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

इंदौर की छावनी मंडी में भारी पुलिस बल तैनात।

उज्जैन में दुकानें बंद कराने निकले कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच बहस

भारत बंद के समर्थन में उज्जैन में दुकानें बंद कराने निकले कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच बहस हो गई। मंगलवार को सुबह सुबह ही कांग्रेस नेता टोली बनाकर देवासगेट आदि इलाकों में दुकानें बंद कराने निकले थे, मगर मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जबरदस्ती दुकान बंद कराई तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद कांग्रेस नेता गोपाल मंदिर क्षेत्र में गए, यहां भी पुलिस फोर्स तैनात था। यह देख नेताओं ने मौजूद अधिकारियों को ज्ञापन दिया और कार्यालय लौट आए। इधर ग्रामीण क्षेत्रों से कुछ किसानों के शहर आने की सूचना पर मुख्य मार्गों पर फोर्स तैनात किया गया है। बंद के आह्वान के बीच कारोबारियों ने स्पष्ट किया है कि वे अपनी दुकानें खुली रखेंगे। वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना था कि वह टोली बनाकर दुकानें बंद रखने की अपील व्यापारियों से करेंगे।

उज्जैन शहर और जिले में लगभग सभी दुकानें खुलीं

मंगलवार सुबह शहर और जिले में लगभग सभी दुकानें खुलीं। प्रमुख बाजारों में पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जबरदस्ती करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता भारतसिंह बैस ने कहा है कि वे बंद का विरोध करते हैं। कृषि बिल में संशोधन होना चाहिए, पर भारत बंद करना ठीक नहीं। हमारी मांग है कि एमएसटी में उपज खरीदारी की गारंटी किसान को मिले और अगर कोई विवाद होता है तो उसका निराकरण करने के लिए पृथक से कृषक न्यायालय बने। उज्जैन दाल निर्माता संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा है कि एमएसटी लागू नहीं होना चाहिये। हां, सरकार इतना करें कि 5 एकड़ से अधिक जमीन जितने भी किसानों के पास है, उन्हें आयकर के दायरे में लाए।

इटारसी में किसान बंद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, रैली निकालेंगे किसान संगठन

भारत बंद को लेकर इटारसी में बाजार में मिला जुला माहौल बना हुआ है। किसानों के प्रदर्शन को लेकर बाजार में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बंद को लेकर व्यापारिक संगठनों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी हैं। भारतीय किसान संघ ने इस बन्द से खुद को अलग रखा है, जबकि राष्ट्रीय किसान संघ, किसान मजदूर किसान संघठन एवं कांग्रेस ने बंद को समर्थन दिया है। बंद को लेकर सुबह से जयस्तंभ चौक पर पुलिस बल तैनात है। किसानों द्वारा एक रैली एवं कांग्रेस ने दोपहर 12 बजे प्रदर्शन की जानकारी दी है। बाजार बंद को लेकर व्यापारी भी बाजार के हालात पर नजर रखे हुए हैं। मंगलवार को किसान आंदोलन के कारण कृषि उपज मंडी भी बंद रखी गई है। पुलिस ने बंद के दौरान किसी भी तरह के उपद्रव को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। जिला पुलिस बल से अतिरिक्त बल बुलाया गया है। पुलिस की खुफिया एजेंसियां भी किसानों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

– 24 कंपनियां सशस्त्र बल की तैनात

– 4000 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है

– 800 प्रशिक्षित सिपाही डटे रहेंगें

नये कानूनों से बिचौलिए खत्म होंगे। किसान और उपभोक्ता को फायदा होगा। इनसे न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था खत्म होगी और न ही मंडियां बंद होंगी। – कमल पटेल, कृषि मंत्री, मप्र

किसानों से सहमति लिए बगैर कानूनों को लागू कर दिया। इनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य की ग्यारंटी का जिक्र नहीं है। मंडी व्यवस्था समाप्त होगी, सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा होगा। – कमल नाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

इंदौर की छावनी मंडी में सुबह पसरा सन्नाटा।

भारत बंद की वजह से इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में आया केवल 40 फीसद माल, डर के मारे व्यापारियों ने भी की कम खरीदी।

विदिशा में पान की गुमटी, चाय की दुकान बंद, फल और सब्जी की दुकान खुली रहीं

विदिशा में सुबह के समय पूरी तरह बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। किसान नेता सहित कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि वाहनों से घूम कर बाजार का जायजा लेते रहे। सुरक्षात्मक दृष्टि से शहर के चौक- चौराहों पर पुलिस तैनात की गई है। 4 संगठनों ने बंद का आह्वान किया था। जिनमें मकोडिया बांध निर्माण संघर्ष समिति, किसान जागृति संगठन, किसान शक्ति संगठन और राष्ट्रीय किसान महापंचायत संगठन शामिल थे। तड़के से ही इन संगठनों के प्रतिनिधि अलग-अलग गु्पों में दो पहिया वाहनों पर सवार होकर शहर में निकले और जहां जहां चाय की होटल गुमठियां आदि खुली थी हाथ जोड़कर बंद कराई गई। हालांकि कुछ जगह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दुकान खोलने के लिए आग्रह करते भी दिखाई दिए। मकोडिया बांध निर्माण संघर्ष समिति के नेता आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ जगह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपनी चाय की दुकान खोले मिले, जिनका उन्होंने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

विदिशा में कहीं बंद तो कहीं खुली रहीं दुकानें

विदिशा शहर का माधवगंज चौराहा जहां रेलवे स्टेशन होने के कारण रात में भी चहल-पहल रहती है और तड़के से ही चाय की होटल और पान की गुमठी खुल जाती हैं। लेकिन मंगलवार को यहां पर लोगों को बंद के चलते चाय और तंबाकू भी खाने नहीं मिल सका। यही हाल पीतलमिल चौराहा, तिलक चौक, बड़ा बाजार, रामलीला चौराहा, और ईदगाह पर देखने को मिले। यहां पर बंद का समर्थन कर रहे संगठनों के प्रतिनिधि घूमते नजर आए। बंद के दौरान शहर की सब्जी मंडी और फुटकर सब्जी बाजार पूरी तरह से खुला रहा। खरी फाटक रोड स्थित सब्जी बाजार रोज की तरह खुला रहा, जहां पर बड़ी संख्या में लोग सब्जी फल आदि खरीदने पहुंचे। इसके अलावा मेडिकल स्टोर पेट्रोल पंप आदि खुले रहे।

डॉ विजय लक्ष्मी साधो बोलीं, बंगाल में चुनाव इसलिए मोदी ने धारण किया टैगोर का वेश

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधो ने खरगोन में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी ने बाल बड़े करके रविंद्र नाथ टैगोर का वेश धारण किया है क्योंकि बंगाल में चुनाव होना है। उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों से करोड़ों रुपये की बीमा प्रीमियम ली जाती है परंतु बदले में उन्हें नाम मात्र के रुपए दिए जाते हैं। उन्होंने उनकी विधानसभा महेश्वर का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों से लाखों रुपए की बीमारी में ली गई और 300 रुपये तक बीमा राशि मिली।