Monday , January 20 2025

भारत बंद: कृषि कानून के खिलाफ सड़क पर कांग्रेस, राहुल-प्रियंका ने सरकार को घेरा

कांग्रेस पार्टी ने किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कृषि कानून के मसले पर केंद्र सरकार को घेरा.

किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया है. दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस के कार्यकर्ता भारत बंद के समर्थन में उतरे हैं. इस बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कृषि कानून के मसले पर घेरा है. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत बंद के समर्थन में ट्वीट किया, उन्होंने लिखा मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो. सभी देशवासी जानते हैं कि #आज_भारत_बंद_है. इसका सम्पूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनायें.

राहुल गांधी के अलावा प्रियंका ने भी किसानों के भारत बंद का साथ दिया और लिखा कि जो किसान अपनी मेहनत से फसल उगाकर हमारी थालियों को भरता है, उन किसानों को भाजपा सरकार अपने अरबपति मित्रों की थैली भरने के दबाव में भटका हुआ बोल रही है. ये संघर्ष आपकी थाली भरने वालों और अरबपतियों की थैली भरने वालों के बीच है. आइए, किसानों का साथ दें. 


गौरतलब है कि कांग्रेस उन दलों में शामिल है जिन्होंने किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का खुलकर समर्थन किया है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे किसान पिछले करीब 13 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं. बुधवार को किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की वार्ता होनी है, उससे पहले किसानों ने बंद बुलाया है. किसानों की मांग है कि तीनों कानून वापस हो, MSP पर गारंटी दी जाए.