Friday , December 20 2024

Crime News : बलरामपुर में चाकू मारकर कर दी छोटे भाई की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

Crime News: शराब के नशे में वारदात को दिया अंजाम। शिकायत दर्ज कराने के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

अंबिकापुर। Crime News : बलरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिरकोमा हर्राटोला में बड़े भाई ने चाकू से वार कर छोटे भाई की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। शिकायत दर्ज कराने के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था।

ग्राम चिरकोमा निवासी बलवंत कोरवा (38 वर्ष) बीते आठ दिसंबर की रात घर में ही था। गांव में ही रहने वाले उसका बड़ा भाई सकरा कोरवा उसके घर पहुंचा और आवाज देकर बाहर बुलाया। उस दौरान वह शराब के नशे में धुत था। दोनों भाई बैठकर आग ताप रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपित सकरा कोरवा गुस्से में आकर घर चला गया था। उस दौरान उसका छोटा भाई बलवंत घर के बाहर परछी में ही बैठा हुआ था।

आरोपित दोबारा चाकू लेकर उसके घर पहुंचा और छोटे भाई के पेट पर दो बार चाकू से प्राणघातक वार किए। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर बलवंत के परिवार के दूसरे सदस्य घर से बाहर निकले, तो देखा कि वह लहूलुहान पड़ा हुआ था। रात में ही उसे बलरामपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

इस घटना की रिपोर्ट मृतक की पत्नी शिवमनिया ने दर्ज कराई थी। गणेश मोड़ पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील तिवारी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रोपन राम पैकरा, प्रधान आरक्षक सीपक रंजन शर्मा, आरक्षक बसंत कुमार,काजू यादव,त्रिभुवन सिंह ने आरोपित को घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसने आपसी विवाद में भाई पर चाकू से वार करने की स्वीकारोक्ति भी की। पुलिस ने हत्या के आरोप पर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।