Monday , January 20 2025

Trains from Gwalior: एक जनवरी से बदलेगा ट्रेनाें का टाइम, एसी ट्रेनें बदले हुए समय पर चलेंगी

 Trains from Gwalior। ट्रेनाें की रफ्तार बढ़ने के बाद अब रेलवे ने ट्रेनाें के टाइम टेबल में बदलाव का कार्य शुरू कर दिया है। इसके चलते नए साल में अधिकांश ट्रेनें नए समय पर संचालित हाेंगी। दरअसल अब सुपर फास्ट एलएचबी काेच युक्त ट्रेनें 110 किमी प्रतिघंटा की जगह 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दाैड़ेंगी। इसी वजह से ट्रेनाें के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। इसके तहत 1 जनवरी से कई ट्रेनें बदले हुए समय के अनुसार चलेंगी। इसमें हैदाराबाद हजरत निजामुद्दीन (हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस) ट्रेन का समय बदल दिया गया है। 02721/02722 गाड़ी हैदराबाद हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस अब हैदाराबाद से रात्रि 11 बजे चलेगी। यह ट्रेने विभिन्न स्टेशनों से होते हुए रात 10.44 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। जबकि सुबह 3.40 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02722 निजामुद्दीन से रात्रि 10.50 बजे रवाना होगी, जो कि 3.20 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 02690 बेंगलुरू नईदिल्ली राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन परिवर्तित समय के अनुसार किया जाएगा। यह ट्रेन बेंगलुरू से रात्रि 8 बजे चलेगी जो कि तीसरे दिन 1.19 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। जबकि सुबह 5 .30 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी प्रकार निजामुद्दीन से यह ट्रेन शाम 7.50 बजे चलेगी, जो कि ग्वालियर रात्रि 11.8 बजे पहुंचेगी।

रफ्तार बढ़ने से बचेगा समयः ट्रेनाें की रफ्तार बढ़ने से यात्रियाें के समय की काफी बचत हाेगी। क्याेंकि ट्रेन की स्पीड अधिक हाेगी ताे वह गंतव्य तक तेज गति से पहुंचेगी। वहीं रेलवे ने थर्ड एवं फाेर्थ लाइन का काम भी तेज गति से शुरू कर दिया है।