Friday , December 20 2024

बिहार के सभी थानों की होगी अपनी जमीन, सरकार ने डीएम-एसपी को दिया जल्द जमीन तलाशने का टास्क

बिहार का हर थाना और ओपी अपनी जमीन पर होगा। जैसे-तैसे भवनों में थाना नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बगैर जमीनवाले थाना और आउट पोस्ट (ओपी) के लिए मुहिम चलाकर जमीन की तलाश करने का आदेश अधिकारियों को दिया है। जैसे ही जमीन मिलेगी तुरंत भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बिहार पुलिस में पिछले 15 वर्षों में कई बड़े बदलाव हुए। आधुनिकीकरण के तहत पुलिस फोर्स को साधन-सम्पन्न बनाया गया है। थाना और पुलिसलाइन के लिए नए भवन बने तो जवानों को अत्याधुनिक हथियार और नई गाड़ियां मुहैया कराई गईं। हालांकि, इन सब के बावजूद राज्य के कई थाना और आउटपोस्ट के पास अपनी जमीन नहीं है। एडीजी मुख्यालय जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि 137 थाना और 82 ओपी की अपनी जमीन नहीं है। अधिकारी जमीन की तलाश में जुटे हैं और उम्मीद है कि अगले वर्ष तक यह काम हर हाल में पूरा हो जाएगा।

थाना और ओपी के लिए जमीन की तलाश का टास्क डीएम और एसपी को सौंपा गया है। इन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह जमीन की तलाश के लिए मुहिम चलाएं। वहीं गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय को इसपर नजर रखने को कहा गया है। यदि कहीं जमीन मिलती है और उसके अधिग्रहण में कोई बाधा है तो इसे दूर करने की पहल राज्य मुख्यालय से की जाएगी।

जमीन मिलते ही शुरू होगा काम
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक जमीन की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। जमीन मिलते ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। थाना या ओपी के लिए भवन निर्माण की कार्रवाई पुलिस भवन निर्माण निगम के जरिए होगी।