Monday , January 20 2025

Coronavirus in Chhattisgarh: अब कोरोना के निश्शुल्क इलाज के लिए बनाना होगा ई-कार्ड

रायपुर। Coronavirus in Chhattisgarh: कोविड-19 से प्रभावित होकर इलाज के बाद घर लौट चुके या इलाजरत लोगों में यदि यह बिमारी दोबारा पाई जाती है, तो उनका निश्शुल्क उपचार किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने डा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शासकीय कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर से लाभांवित कोरोना संक्रमितों की सुविधा में बढ़ोतरी करते हुए राजधानी समेत राज्य में नई पहल की जा रही हैं। इसके तहत कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में जिन कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा चुका है। उनका डा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ई-कार्ड बनने से दोबारा संक्रमित होने की स्थिति में निर्धारित पैकेज के अनुसार संबंधित बीमारी का निश्शुल्क इलाज किए जाएगा।

पूर्व संक्रमितों से किया जा रहा संपर्क

विभाग द्वारा कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए पूर्व में संक्रमित हुए लोगों से संपर्क कर उनका ई-कार्ड बनाया जा रहा हैं। जिले में अब तक ऐसे लगभग 16 हजार से ज्यादा लोग है, जिनका कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में इलाज हो चुका हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे पूर्व संक्रमित लोगों की सूची तैयार कर लगातार संपर्क किया जा रहा हैं। ई-कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को आधार कार्ड, कोई भी अन्य शासकीय पहचान पत्र, राशन कार्ड आदि लाना होगा।

कोरोना से अब तक हुए स्वस्थ

प्रदेश में अब तक कोरोना के 2,55,761 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से 2,34,037 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैें। वहीं राजधानी की बात करें तो यहां 48,916 संक्रमित मरीज मिले हैंे। इसमें से 40,680 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जिले में इन स्थानों पर बन रहा ई-कार्ड

आरंग, अभनपुर, तिल्दा, धरसीवां, बिरगांव, नवापारा स्वास्थ्य केंद्र में ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

क्या कहते है अधिकारी

रायपुर जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा मीरा बघेल ने बताया कि कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों के लिए ई-कार्ड बनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत यदि फिर से कोरोना होता है या किसी तरह की स्वास्थ्यगत समस्याएं सामने आती है। तब उन्हें शासकीय अस्पतालों में डा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पैकेज में निश्शुल्क इलाज की सुविधाएं उपलब्ध होगी। सामान्य व्यक्ति भी यह कार्ड बना सकते हैें।