कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व मध्य रेल ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 16 दिसंबर से दो फरवरी के बीच रद्द रहेंगी। पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों ने बताया कि एक स्पेशल ट्रेन के परिचालन के दिनों में भी कमी कर दी गयी है।
इसके पूर्व भी रेलवे ने आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि कम करने के साथ कई ट्रेनें रदद् की हैं। जानकारी के अनुसार गया एवं नई दिल्ली के बीच रोजाना चलायी जा रही गया नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के परिचालन के दिनों में कमी की गई है। गाड़ी संख्या 02397 गया नई दिल्ली गया से 28 दिसंबर तक सोमवार, शुक्रवार व रविवार को रद्द रहेगी। वहीं, 02398 नई दिल्ली गया स्पेशल 29 दिसंबर तक हफ्ते में मंगलवार, शनिवार व सोमवार को रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी पूर्णत: रद्द
ट्रेन संख्या कहां से कहां तक रद्द होने की तिथि
03257 दानापुर आनंद विहार 16 से 31 दिसंबर
03258 आनंद विहार दानापुर 17 से एक फरवरी
04006 आनंद विहार सीतामढ़ी 16 से 31 जनवरी
04005 सीतामढ़ी आनंद विहार 18 से 02 फरवरी
02549 कामाख्या आनंद विहार 16 से 31 जनवरी
02550 आनंद विहार कामख्या 18 से दो फरवरी
05483 अलीपुरद्वार दिल्ली 16 से 31 जनवरी
05484 दिल्ली अलीपुरद्वार 18 से 02 फरवरी
पटना एयरपोर्ट आने वाले सात विमान रहे लेट
विमान सेवाओं में सुधार हुआ है लेकिन दूसरी जगहों से पटना आने वाले विमान लेट हो रहे हैं। जहां से विमान ने उड़ान भरा वहां कोहरे के कारण उन्हें पटना में देरी हुई। सात विमान देरी से पहुंचे। नतीजतन यहां से जाने में भी इन सात विमानों की लेटलतीफी रही। पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान दो घंटे 15 मिनट की देरी से सुबह 10.35 बजे पहुंचा। स्पाइसजेट की दिल्ली से आनेवाली फ्लाइट ॅ8741 पटना में उतरने वाली पहली फ्लाइट थी जो 2.15 घंटा देरी से पहुंची। अन्य फ्लाइटों के समय में भी पहले की अपेक्षा सुधार हुआ लेकिन आंशिक लेटलतीफी जारी रही।
फ्लाइट संख्या देरी
एसजी 8741 2.15 घंटे
एसजी3723 25 मिनट
जी8873 33 मिनट
जी8135 22 मिनट
6ई2763 17 मिनट
जी8150 52 मिनट
एआई415 41 मिनट