Friday , December 20 2024

Gold Silver Rate in Dec 2020: इस माह 5425 रुपए महंगी हुई चांदी, सोने का दाम भी 1295 रुपए बढ़ा

Gold Silver Rate in Dec 2020: मध्य प्रदेश के इंदौर सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 195 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गई और चांदी 850 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई। इसके साथ ही दिसंबर, 2020 में अब तक चांदी के भाव में 5,425 रुपये का उछाल आया और सोने की कीमत 1,295 रुपये बढ़ गई। सोना ऊंचे में 51,225 रुपये और नीचे में 51,025 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी ऊंचे में 65,300 रुपये तक गई और नीचे में 64,900 रुपये प्रति किलो बिकी। औसत भाव (बगैर जीएसटी)-सोना 51,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 65,250 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग। रहा। सराफा व्यापारियों ने बताया कि कीमतें लगातार बढ़ने की वजह से ग्राहकी करीब-करीब ठप हो गई है।

रतलामः चांदी चौरसा 66,000 रुपये, टंच 66,100 रुपये, सोना स्टैंडर्ड 51,300 रुपये और रवा 51250 रुपये (आरटीजीएस भाव)।

उज्जैनः सोना स्टैंडर्ड 51,250 रुपये, सोना रवा 51,000 रुपये, चांदी पाट 65,200 रुपये, चांदी टंच 65,000 रुपये और चांदी सिक्का 700 रुपये।

नई दिल्लीः सोने की कीमत 194 रुपये बढ़कर 49,455 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई और चांदी का भाव 1,184 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 66,969 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजारः सोना 20 डालर की तेजी के साथ 1,874 डालर प्रति औंस (28.35 ग्राम) हो गया, और चांदी 91 सेंट की बढ़त लेकर 25.63 डालर प्रति औंस के स्तर पर जा पहुंची।

तेजी के कारणः एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘इस हफ्ते अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा होने की उम्मीद है। इसकी वजह से डालर पर दबाव बना और कीमती धातुओं की कीमतें लगतार बढ़ती चली गईं।’