Tuesday , February 25 2025

Kaun Banega Crorepati: बिहार के शरद सागर ने अभिनेता बोमन ईरानी को जिताए 50 लाख, जाने क्या था सवाल

बिहार के सामाजिक उद्यमी शरद विवेक सागर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के खास कर्मवीर एपिसोड में मशहूर एक्टर बोमन ईरानी और इस साल के ग्लोबल टीचर प्राइज के विजेता महाराष्ट्र के रंजीत डिसले के एक्सपर्ट के रूप में बुलाया। इस प्रेरणादायक एपिसोड में शरद सागर ने 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब देकर इन्हे यह धनराशि जितवाई।

अक्टूबर महीने में शरद सागर को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के इतिहास में देश के सबसे कम उम्र के एक्सपर्ट के रूप में आमंत्रित किया था और अभी तक कौन बनेगा करोड़पति के कई एपिसोड में इन्होंने प्रतिभागियों के सवालों का जवाब देकर उन्हें धनराशि जितवाई है। 50 लाख रुपए का सवाल भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के किताबों के बारे में था, जिसका सही जवाब देकर उन्होंने बोमन ईरानी और रणजीत डिस्ले को यह धनराशि दितवाई। इस धनराशि का उपयोग रंजीत डिस्ले महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में करेंगे।