Monday , January 20 2025

Agra Metro: ताजमहल के आसपास जमीन के नीचे दौड़ेगी मेट्रो, भूमिगत होगा स्टेशन

ताजनगरी में मेट्रो चलेगी और मालूम भी नहीं पड़ेगा। ताजमहल के दीदार में कहीं मेट्रो का निर्माण नहीं दिखेगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने इस तरह से मेट्रो रूट को शहर में डिजाइन किया है। मेट्रो का रंग भी हल्का ही रहेगा। ऐसे में ट्रेन छुपी-छुपी सी नजर आएगी।

 
आगरा मेट्रो परियोजना में काम शुरू होने के बाद अब दो बिंदुओं पर कागजी कवायद चल रही है। एक पहले मेट्रो स्टेशन ताजपूर्वी गेट का आर्किटेक्चरल डिजाइन फाइनल करना और दूसरा आगरा की मेट्रो का रंग कैसा हो। यूपीएमआरसी के उपमहाप्रबंधक पंचानन मिश्र ने बताया कि मेट्रो निर्माण से शहर की पुरातन बनावट में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। न किसी अन्य बनावट में कोई रुकावट आएगी। 
घनी आबादी क्षेत्र में मेट्रो अंडरग्राउंड चलेगी। जबकि बाहरी हिस्सों में 20 से अधिक एलिवेटेड स्टेशन होंगे। ताजमहल देखते समय कहीं भी आपको मेट्रो का निर्माण नहीं दिखेगा। हल्का रंग होने के कारण मेट्रो छुपी-छुपी सी नजर आएगी। रूट का एलाइनमेंट बीच सड़क पर ही रहेगा, लेकिन निर्माण के दौरान यातायात प्रभावित नहीं होगा।